हापुड़ में मौसम के बदले तेवरों के बाद रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम सर्द हो गया। बिजली की गर्जना के साथ हुई बारिश से शाम को जल्द ही अंधेरा छा गया। बारिश के कारण शहर की सड़कों व गलियों में जलभराव के साथ कीचड़ हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, फसलों पर भी तेज हवाओं और बारिश का असर पड़ा, जिससे किसानों को चिंता बढ़ गई है।
फरवरी माह में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ था। मार्च की शुरूआत होते ही फिर से मौसम ने करवट बदल दी है। पिछले तीन दिनों से आकाश में बादलों के साथ तेज हवाओं का प्रकोप जारी है। बीच बीच में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने से मौसम बिगड़ा रहा और बारिश के आसार बने रहे। दिनभर हवाओं के चलते भी लोग परेशान रहे। लेकिन शाम के समय मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
अवकाश होने के बाद भी बारिश के चलते शाम को जल्द ही सड़कों और बाजारों से रौनक गायब हो गई। शाम के समय झमाझम बारिश में जगह जगह कीचड़ फैल गई और शहर आर्दशनगर कालोनी, मोदीनगर रोड, शिवपुरी, मीनाक्षी रोड, गोल मार्केट सहित कई स्थानों पर नाले ओवरफ्लो होने से रास्तों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी झेलनी पड़ी।
रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अगले तीन चार दिन तक मौसम खराब रह सकता है। इस सप्ताह बादल छाए रहने की संभावना है।