हापुड़ में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को तापमान में गिरावट और आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सर्द रहा। इसके साथ ही हवा चलने से लोग दिन में भी ठिठुरते नजर आए। शाम ढलते ही ठंड बढ़ गई। सुबह-शाम कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। अभी ठंड से राहत मिलने का आसार नहीं है, नया साल भी कड़ाके की सर्दी में ही मनेगा। ऐसे में ठंड में एहतियात न रखने वाले युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पिछले कई दिनों से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
रविवार को सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल छाए रहे। सूरज न निकलने के साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड का एहसास रहा। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेते नजर आए। दिन में बादल छाए रहने और सूर्य देवता के दर्शन न होने से सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। ठंडी हवाओं ने मौसम ओर सर्द कर दिया है। इससे बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।
पिछले तीन दिन से सूरज के दर्शन न होने के कारण दिन में भी ठिठुरन बढ़ती जा रही है। शाम के समय ठंड के चलते बाजार और सड़कों पर सन्नाटा छा गया। अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते नया साल भी कड़ाके की सर्दी के बीच मनाया जाएगा। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी के चलते सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठिठुरन लोगों को सताएगी।