जनपद हापुड़ में पहाड़ी क्षेत्र में मौसम में हो रहे बदलाव का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके साथ ही तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवाओं के साथ ठंड ने दस्तक दी। जिससे सर्दी का एहसास हुआ।
पिछले सप्ताह से तापमान लगातार गिरता जा रहा है। अब पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाओं का प्रकोप शुरू होने लगा है। सोमवार की शुरूआत भी सर्द हवाओं और आसमान में बादल छाए रहने के साथ हुई। सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है, और सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई।
सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप न निकलने और सर्द हवाओं के कारण लोगों को दिनभर सर्दी का एहसास होता रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी कुछ दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और सर्द हवाओं का असर रहेगा।