रेलवे स्टेशन के गेट पर लगीं बैरिकेडिंग पर सुखाए जा रहे कपड़े
जनपद हापुड़ रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर लगीं बैरिकेडिंग पर लोगों द्वारा कपड़े सुखाए जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। कई बार लोगों को रोकने और लोगों की तलाशी के दौरान इन बैरिकेडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन, इन दिनों रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग का इस्तेमाल कपड़े सुखाने के लिए किया जा रहा है।
असल में रेलवे स्टेशन परिसर में प्रतिदिन रात के समय घुमक्कड़ जनजाति और गरीब लोग सोते हैं, जो सुबह के समय स्टेशन पर ही नहाते हैं और अपने कपड़ों को धोते हैं। ये लोग इन दिनों अपने को धोकर रेलवे स्टेशन पर लगीं बैरिकेडिंग पर धूप में सुखा रहे हैं।
आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव का कहना है कि कोई व्यक्ति बैरिकेडिंग पर कपड़े न सुखाए इसको लेकर उन्हें चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद भी यदि वह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।