जनपद हापुड़ में सिंभावली के खुडलिया गांव में जनता हाईस्कूल के पास ट्रक यार्ड के सामने डिवाइडर कट को ग्रामीणों की मांग पर बंद करा दिया गया है। इस कट से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। ग्रामीणों ने अब हापुड़ की तरफ कट बनाने की मांग की है।
गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने इस संबंध में डीएम से शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि शुगर मिल ट्रक यार्ड के पास बने कट के कारण खड़लिया के ग्रामीणों को विपरीत दिशा से जाना पड़ता था, जिससे ए दिन सड़क हादसे हो रहे थे। गांव में जनता हाईस्कूल के पास ट्रक यार्ड के सामने डिवाइडर कट को ग्रामीणों की मांग पर बंद करा दिया गया है।
ऐसे में इस कट को बंद कर हापुड़ की तरफ खोला जाए, ताकि हाईवे पर चढने वाले लोग गलत दिशा में न जा सकें। इस लिए ग्रामीणों ने अब हापुड़ की तरफ कट बनाने की मांग की है।
नया हाईवे बनने पर अब पुराने हाईवे का यह हिस्सा लोक निर्माण विभाग के हैंडओवर हो गया है, लेकिन अधिकारी नए कट को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कट बंद होने से लोगों को करीब एक किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना होगा। ऐसे में नए स्थान पर कट को जल्द खोला जाए।