हापुड़ में नगर के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में नालियों की सफाई न होने से ओवरफ्लो हो गई है। जिससे रास्तों पर जलभराव हो रहा है और घरों के अंदर भी नालियों का गंदा पानी घुस रहा है। नगर पालिका प्रशासन से शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में रोष है।
पीरबाऊद्दीन निवासी आजाद सैनी, भोपाल सैनी, गुलफाम अंसारी ने बताया कि मोहल्ले में पिछले कई दिनों से सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। जिससे सफाई व्यवस्था की लापरवाही के कारण पीरबाउद्दीन स्थित पीर के पास नालियों में सिल्ट जम गई है और नालियों ओवरफ्लो हो जाने से रास्तों पर पानी भर रहा है। जलभराव के कारण लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सफाई कर्मचारी केवल औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। नालियां ओवरफ्लो होने के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में भी घुस गया है। गंदगी और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि बुलंदशहर रोड स्थित पुलिया बंद होने से थोड़ी समस्या हो गई थी। मौके पर टीम भेजकर लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। मोहल्लेवासियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।