साफ-सफाई व्यवस्था धड़ाम, गंदगी से सांस लेना हो रहा हैं दूभर
जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद लापरवाही की वजह से शहर में साफ-सफाई व्यवस्था धड़ाम हो रही है। लोग कूड़ा कहां फैंके, क्योंकि कूड़ादान कहीं कहीं दिखता है।
ऐसे में मोहल्लों के बीच आबादी वाली जगह पर गंदगी पसरी रहती है। जिससे आसपास के लोगों को दुर्गंध से परेशानी होती है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के अतंर्गत मोहल्ला पीरबाउद्दीन में करीब 10 हजार की आबादी है। मोहल्ले में कहीं कहीं कूड़ादान रखा नजर आता है। ऐसे में लोगों का सवाल है कि कूड़ा कहां डाले।
कूड़ा डालने की पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने की वजह से लोगों को सड़क किनारे कूड़ा डालना पड़ता है। लेकिन पालिका के सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने भी नहीं आते है।
इसके अलावा दूसरे मोहल्लों का कूड़ा भी यहां डाला जाता है। स्थानीय निवासी अब्दुल ने बताया कि कूड़ा सड़क पर सड़ता रहता है। जिससे आसपास के लोगों को दुर्गंध से परेशानी होती है।