हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी कक्षा दस की नाबालिग छात्रा का कॉलेज से घर लौटते समय अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमे
पड़ोस के ही एक युवक ने बहला फुसलाकर छात्रा का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर आरोपी युवक के माता पिता ने गाली गलौज कर छात्रा की मां को जान से मारने की धमकी दी है।
मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री नगर के इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला युवक उसकी पुत्री को पिछले कई दिनों से परेशान करता आ रहा है। इसकी शिकायत करने वह आरोपी युवक के घर पहुंची। इस पर आरोपी युवक के माता पिता ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
18 मई को दोपहर करीब दो बजे उसकी पुत्री कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते से ही आरोपी उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया। पुत्री को तलाशते हुए वह आरोपी युवक के घर पहुंची तो उसके माता पिता ने उसकी पुत्री का अपहरण उनके द्वारा करने की धमकी दी।
इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके माता- पिता पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।