हापुड़। जिले के हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार रात ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुएं देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है। कई स्थानों पर तेज रोशनी के साथ कम ऊंचाई पर उड़ते ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई है, जिससे लोगों में भय और आशंका का माहौल बन गया।
अनेक गांवों में ग्रामीण दे रहे पहरा
ग्रामीणों के मुताबिक, ड्रोन की गतिविधि के चलते रात में पहरा देने तक की नौबत आ गई है। हापुड़ तहसील के असौड़ा, लालपुर सीतादेई, ततारपुर और मुरादपुर जैसे गांवों के लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में तेज रोशनी वाली उड़ती वस्तुएं देखीं जो संभवतः ड्रोन थीं। डर के कारण लोगों ने आपसी समन्वय से रात्रि निगरानी शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है सतर्क निगरानी, अफवाहों से बचने की अपील
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा:
“ड्रोन के संबंध में पूरी जांच की जा रही है। आम जनता से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”
ड्रोन का उद्देश्य स्पष्ट नहीं, जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ड्रोन किसने उड़ाए और उनका उद्देश्य क्या था। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह कोई सर्वेक्षण, निगरानी या असामान्य गतिविधि से संबंधित था या नहीं।