जनपद हापुड़ में बैंकों के तीन दिन के अवकाश होने के कारण लोगों को पैसे के लिए परेशान न होना पड़ा। अवकाश के चलते शहर के अधिकांश एटीएम लोगों को धोखा दे गए। किसी का नहीं उठा शटर तो किसी का सर्वर ठप रहा। ऐसे में लोग अपने पैसे निकालने के लिए इधर उधर भटकते रहे।
22 अक्तूबर को रविवार, 23 को राम नवमी व 24 अक्तूबर को विजय दशमी (दशहरा) पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस कारण तीन दिन स्थिति बेहद खराब रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए अधिकतर बैंकों द्वारा एटीएम में पैसा डलवा दिया गया था। लेकिन त्योहार पर बाजारों में हुई जमकर खरीदारी के दौरान एटीएम लोगों को धोखा दे गए। ऐसे में त्योहार के सीजन लोग खरीदारी करने के लिए रुपयों निकालने की व्यस्था ढूंढते रहें।
इस संबंध में जिला आग्रणी प्रबंधक राम विनोद का कहना है कि अवकाश से पूर्व सभी बैंकों को एटीएम में पैसे डालने के निर्देश दे दिए गए थे। लेकिन तीन दिन अवकाश के दौरान त्योहार पर अधिक निकासी होने के कारण और कुछ एटीएम में दिक्कत होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। बैंक खुलने के बाद एटीएम में पैसा डलवाकर लोगों की परेशानी दूर की जाएगी।