हापुड़ का मौसम शुक्रवार की सुबह बदल गया। आसमान में बादल छा गए और झमाझम बारिश होने लगी। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर की सड़कों पर जमा पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। एक घंटे की बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया, इससे लोगों का आवागमन बाधित रहा।
पिछले दो दिन से आसमान में बादल छा रहे थे। एक दो बार बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार की सुबह मौसम ने करवट बदली और आसमान में घने काले बादल छा गए। सुबह के समय अंधेरा सा हो गया। इसके बाद झमाझम बारिश होने लगी। करीब एक से डेढ़ घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
उधर तेज बारिश की वजह से शहर के नाले उफन गए। इससे गली मोहल्लों के अलावा प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़क तालाब बनी नजर आई। कहीं एक से दो फीट तक पानी भर गया तो कभी तीन से चार फीट पानी जमा हो गया। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया। बारिश में दो पहिए और चार पहिए वाहन फंसने से खराब हो गए। ऐसे में वाहन चालक अपने वाहनों को खींचते नजर आए। हालांकि बारिश के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिली। जिससे उमस बढ़ गई, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद आसमान में फिर से बादल छा गए। वहीं शुक्रवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दुकानों में भरा पानी:
हापुड़ में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश होने से शहर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। इससे दुकानदारों की दुकानों के अंदर भी पानी जमा हो गया। पानी उतरने के बाद जब दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली तो दुकानों के अंदर गंदा पानी जमा था। इससे दुकानदारों का लाखों रूपए का सामान खराब हो गया। दुकानदारों ने वाइपर व झाडू से गंदा पानी बाहर निकाला।