जनपद हापुड़ में बृहस्पतिवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे झमाझम बारिश पड़ती रही। ये मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई। बारिश से नाले उफना गए और सड़कों पर दो से ढाई फुट तक पानी भर गया। जलभराव से शहर के पॉश इलाके भी अछूते नहीं रह सके। किसी के मकान में तो किसी के घरों और दुकानों में नालियों का गंदा पानी घुस गया।
नगर पालिका सहित कई पुलिस चौकियां हुई जलमग्न हो गई। बारिश के कारण मुदाफरा में मकान भरभराकर गिर गया तो कई स्थानों पर पेड़ गिरे। बारिश से अंडरपास में पांच फुट तक पानी भर गया। जलभराव के कारण स्कूल बस पानी में फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली की मदद से निकाला। इस अंडरपास से महमूदपुर, घुंघराला, हुमांयूपुर, मीरपुर कला आदि गांवों के लिए रास्ता जाता है।
बृहस्पतिवार सुबह की झमाझम बारिश करीब दो घंटे तक हुई इस मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी। बारिश के कारण शहर की अधिकतर सड़कें पानी से लबालब हो गई। नालों की सफाई न होने के कारण जल निकासी बाधित हो गई और नाले, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया।
गोल मॉर्केट, मीनाक्षी रोड, गढ़ गेट पुलिस चौकी, लज्जापुरी, सिकंदरगेट, स्वर्ग आश्रम रोड, अतरपुरा चौपला सहित शहर के अधिकतर इलाकों में दो से ढाई फुट तक पानी भर गया। जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्क्ते हुई। जलभराव के कारण काम पर जाने वाले लोगों को छुट्टी करनी पड़ी।
जलभराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बारिश के बंद होने के बाद करीब दो घंटे तक मोहल्लों में पानी भरा रहा। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक मशक्कत करते नजर आए।
हापुड़ नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी- ने बताया की उन्होंने हाल में नगर पालिका का कार्यभार संभाला है, इसके बाद से ही लगातार नालों की सफाई कराई जा रही है। शहर के लोगों को इस प्रकार की समस्याओं से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।