हापुड़ में शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका ने मथुरा की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे लोगो में राहत की उम्मीद जगी है।
नगर पालिका क्षेत्र में बंदरों के जबरदस्त आतंक से लोग परेशान है। शहर में भी इन दिनों सबसे बड़ी समस्या बंदरों की ही है। पिछले चार वर्षों से बंदरों को पकड़ने का टेंडर नहीं निकाला गया है। जिसके कारण बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। गत दिनों बोर्ड बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया था। हालांकि, पिछले एक वर्ष में नगर पालिका द्वारा तीन बार टेंडर भी जारी किया गया, लेकिन इसमें किसी ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद पिछले सप्ताह चौथी बार टेंडर जारी किया गया। हापुड़ नगर पालिका ने मथुरा के छाता की टीम बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा की टीम शहर में पहुंच गई है। निर्धारित दर पर फिलहाल 200 बंदर पकड़े जाएंगे, टेंडर प्रक्रिया होने के बाद एक हजार बंदर पकड़े जाएंगे।