जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहरवासियों को जल्द दूषित पानी से निजात मिल जाएगी। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने ओवर हैड टेंकों की सफाई के आदेश दिए, जिसके बाद बुधवार से पालिकाकर्मियों ने टंकियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया।
हमीद चौक और पुरा मोहल्ला के लोग टंकी से निकल रहे दूषित पानी पीने को मजबूर थे। पिछले दो माह में शहर के मोहल्ला साकेत, भोलापुरी, डबरिया, हमीद चौक, छीपीबाड़ा, पुरा में नगर पालिका की टंकियों से दूषित पानी आ रहा था। पालिका की टंकी से दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान थे।
दूषित पानी पीने से लोगों को संक्रामक बीमारी का खतरा सता रहा था। लोगों को बाहर लगे हैंडपंप और सबमर्सिबल का सहारा लेना पड़ा। लोगों में नगर पालिका कर्मियों से की जल्द समस्या का सामाधान कराने की मांग की।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि नगर पालिका अंतर्गत आने वाली टंकियों की सफाई करने के निर्देश जलकल विभाग को दिए गए है। इसी क्रम में बुधवार से कर्मियों ने टंकी की सफाई का काम शुरू कर दिया है।