जनपद हापुड़ में जो लोग जमीन खरीद की सोच रहे हैं, उनके लिए राहत है। जिला प्रशासन ने इस बार भी जिले में सर्किल रेट न बढ़ाये जाने का निर्णय लिया है। इस बार 20 प्रतिशत तक दर बढ़ाने का प्रस्ताव था ऐसे में खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रशासन द्वारा जनहित व राजस्व हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कुल मिलाकर जिले में लगातार छठे साल सर्किल रेंटों में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ है, वर्ष 2022-23 का जमीनों का सर्किल रेट ही लागू होगा। आखिरी बार 2017 में सर्किल रेट तय हुए थे। इस बार हुए सर्वे में नव विकसित कॉलोनियों, सडक़ों को शामिल किए जाने को लेकर 15 से 20 प्रतिशत तक सर्किल रेटों को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव था।
लेकिन डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में हुए मंथन के बाद इस बार भी सर्किल रेटों में बढ़ोत्तरी न किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय इसलिए भी किया गया है क्योंकि मेरठ मंडल में भी इस बार किसी जिले में सर्किल रेटों में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ है।
एआईजी स्टांप अरुण शर्मा- ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा राजस्व व जनहित को देखते हुए वर्तमान में जारी दर सूची को ही अग्रिम आदेशों तक यथावत लागू रखने का निर्णय लिया गया है। रेट न बढ़ने से जिले के लोगों के अलावा उन लोगों को भी राहत मिलेगी, जो यहां आकर जमीन खरीने की सोच रहे हैं।