हापुड़ में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में हड़ताल पर चल रहे कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) सोमवार को भी वापस नहीं लौटे, 126 आरोग्य मंदिरों पर ताले लटके रहे। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गईं है। सीएमओ ने शासन में ऑनलाइन बैठक के दौरान अवगत करा दिया है। मामले में अब वेतन काटने की प्रक्रिया चल रही है। सेवा समाप्ति भी की जा सकती है।
जिले में 126 सीएचओ हैं। इनके जिम्मे ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य सेवाएं हैं। ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रदेश भर के सीएचओ ने चार दिन पहले लखनऊ में आंदोलन शुरू किया था। अब समस्त सीएचओ ने ग्रामीण इलाकों में अपने स्तर के सभी कामकाज बंद कर दिए। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई हैं।शुक्रवार को सीएमओ ने निरीक्षण कर, सभी का वेतन काटने के आदेश दिए थे। सोमवार को भी निरीक्षण किया गया, लेकिन सभी सेंटरों पर ताला लटका नजर आया। ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दवा लेने के लिए जो मरीज पहुंचे उन्हें मायूस खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मच्छर जनित बीमारियों ने भी पैर पसार रखे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी इस हकीकत से वाकिफ हैं। फिर भी व्यवस्था बदहाल है। सीएचओ जब से ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा रहे हैं, तब से उनका वेतन काटने के आदेश हैं। सोमवार शाम को सीएमओ ने जूम मिटिंग के दौरान शासन को इस समस्या से अवगत करा दिया। स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी इनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव रखने की तैयारी है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सोमवार को जिले के समस्त आरोग्य मंदिरों पर ताला लटका रहा। वेतन काटने के आदेश पहले ही दिए गए हैं। शासन को भी सीएचओ की अनुपस्थिति के बारे में अवगत करा दिया है।