जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पहुंचे बच्चे ने पिता पर शराब पीकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम बच्चे के घर पहुंची लेकिन, आरोपी नहीं मिल सका।
बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली में पुलिसकर्मी किसी मामले को लेकर आपस में वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान करीब 12 वर्ष का बच्चा रोता हुआ कोतवाली पहुंचा। जिसने पुलिसकर्मियों से कहा कि साहब मेरी मां की मौत हो चुकी है। मां की मौत के बाद देखभाल दादी और से दोनों भाइयों की पिता करते हैं।
पीड़ित ने बताया कि मां की मौत के बाद से पिता शराब पीकर दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटते हैं। बच्चे ने कहा कि साहब अभी मेरे साथ चलो पापा शराब पीकर मुझे और मेरे भाई को पीट रहे हैं। डर से सहमे हुए बच्चे की आंखों से बहते आंसू देखकर पुलिसकर्मियों का दिल पसीज गया, जो बच्चे को साथ लेकर तुरंत ही उसके घर पहुंच गए। लेकिन इससे पहले ही आरोपी घर से भाग गया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बच्चे की शिकायत पर मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।