जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूलों के लगभग 50 फीसदी शिक्षकों की डबल बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की गुहार लगाई है। शिक्षक संघ के जिला मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा, विधानसभा की मतदाता सूची का आधार एकत्रीकरण का कार्य चल रहा है।
अब नगर निकाय निर्वाचन के लिए बीएलओ की नियुक्ति की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को नगर में बीएलओ बनाया गया है।
सूची में बीएलओ नियुक्त किए गए अधिकांश शिक्षक पूर्व से ही विधानसभा निर्वाचन के लिए बीएलओ का कार्य कर रहे हैं, जिस दौरान एक शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ बीएलओ की डबल ड्यूटी कैसे कर पाएगा।
इस अव्यवस्था के शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। इसीलिए शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की गुहार लगाई है।