जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सर्दी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। सबसे ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग इससे पीड़ित हैं। जैसे- जैसे सर्दी बढ़ने लगी है, वैसे ही बच्चे एलर्जी से परेशान होने लगे हैं।
बच्चों की त्वचा शुष्क होने लगी है, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे ही मरीजों की भीड़ लग रही है। मंगलवार को भी बच्चों समेत 130 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पबला रोड स्थित सीएचसी और रेलवे रोड स्थित पीपीसी में चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमार बच्चों को परिजन निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए मजबूर हैं। सर्दी बढ़ने के बाद से बच्चे एलर्जी से परेशान है। बच्चों में शुष्क त्वचा से खुजली और त्वचा में जलन हो सकती है। हवा में नमी की मात्रा कम होने के कारण सर्दियों के दौरान स्थिति खराब हो सकती है।
सीएचसी प्रभारी चिकित्सक शेखर सिंह का कहना है कि पिछले दस दिन से खुजली एवं सर्दी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों में छींके आना, आंखों व नाक से पानी जाना, आंखों, नाक और मुंह में खुजली और गले में खराश की शिकायतें हैं।