जनपद हापुड़ में शहरी अंचल के छात्रों को गांवों के परिवेश से रूबरू कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शासन के आदेश पर ग्रामीण टूरिज्म की पहल शुरू की है।
बीडीओ डॉ. हरित कुमार ने बताया कि गांव अब स्मार्ट हो रहे हैं। बच्चे किताबों में जल संरक्षण, प्राकृतिक परिवर्तन, जैविक खेती के बारे में पढ़ते हैं। इनका व्यवहारिक ज्ञान कराने के लिए बच्चों को गांवों का भ्रमण कराया जा रहा है।
इस पहल को विलेज टूरिज्म का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को दत्तियाना गांव में कार्यक्रम आयोजित कराया गया, इस गांव में अनेकों प्राकृतिक सौंदर्य, कलाकृति और पिकनिक स्पॉट हैं।
छात्रों को अमृत सरोवर का भ्रमण कराया, सन पब्लिक स्कूल और सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्रों को इस भ्रमण के दौरान बताया गया कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देय क्या है। जल संरक्षण की इस अद्भुत मुहिम को देखकर छात्र प्रफुल्लित हो उठे।
ग्राम प्रधान पूनम त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों को ग्रामीण अंचल की इकॉनोमी के बारे में भी बताया गया। ग्राम प्रधान पति रजनीश त्यागी ने छात्रों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर ग्राम सचिव सतीश पाल, ग्राम प्रधान पूनम त्यागी, रजनीश त्यागी, नीरज त्यागी, भूषण मास्टर, एडीओ पंचायत संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।