हापुड़ शहर में बंदरों के उत्पात से हर कोई परेशान है। अब दो भाइयों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है। इन बच्चों ने बंदरों के कारण घर के बाहर खेलने से परिजनों के रोकने की शिकायत की है।
कक्षा चार के छात्र अव्यांश गौतम ने मुख्यमंत्री और डीएम को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि वह और उसका छोटा भाई घर के बाहर खेलना चाहते हैं, लेकिन परिजन बंदरों और कुत्तों के कारण घर के बाहर साइकिल तक चलाने से रोकते हैं। यहां तक कि उन्हें घर के बाहर खेलने तक नहीं दिया जाता है। बच्चों ने कहा कि उनके मोहल्ले में कोई पार्क भी नहीं है। इस कारण सभी बच्चों को घर के बाहर ही खेलने की मजबूरी है, लेकिन परिजन खेलने नहीं दे रहे हैं।
बंदरों का आतंक सिर्फ बच्चों तक ही सीमित नहीं है। नगर के निवासी भी बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। इस स्थिति ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अभिभावक अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं।
ईओ इंद्रपाल सिंह का कहना है कि बंदरों और कुत्तों को पकड़वाने वाली टीम भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे।