हापुड़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन, परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बिना पंखों के गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं।
परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बदहाल है। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही हैं, परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बुरा हाल है। शनिवार को कुछ स्कूलों में पंखे तो टंगे थे लेकिन, चल नहीं रहे थे। कई स्कूलों में तो बिजली जाने पर इन्वर्टर की व्यवस्था न होने पर छात्रों हाल बेहाल था। स्कूलों में न तो पंखे की व्यवस्था सही मिली और न ही फर्नीचर की, जिससे बच्चे बेहाल नजर आए। विद्यालयों में पंखे लगाने पर खर्च किया गया पैसा भी बर्बाद हो गया है।
ऐसी तपती गर्मी में कही बच्चे नीचे बैठे तो कही बिना पंखे के तो कहीं पर शेड के नीचे। छात्र टीन के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। कड़ी धूप हो या ठंड का मौसम या फिर बरसात। परिषदीय विद्यालय के छात्र टीन शेड के नीचे पढ़कर अपना भविष्य संवार रहे हैं।
बीएसए रितू तोमर- का कहना है की गर्मी में पंखे क्यों नहीं चल रहे थे, इसकी जानकारी कराकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी।