जनपद हापुड़ में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय स्कूलों में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाओं में जमकर सामूहिक नकल हुई। छात्र शिक्षकों के सामने ही किताब और पर्चियों में देखकर प्रश्न पत्र हल करते दिखे। कई स्कूलों में शिक्षामित्रों ने ही परीक्षा कराई। ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी ।
परिषदीय स्कूलों में मंगलवार को सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी और छह से आठवीं तक विज्ञान का पेपर था। वही, दूसरी पाली साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक चली, दूसरी पाली में सभी छात्रों का भाषा विषय का पेपर था।
वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन छात्रों की काबिलियत को परखने के लिए होता है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह परीक्षा भी औपचारिकता में ही निपटाई गई। विद्यालयों में एक ही कक्ष के अंदर छात्रों को फर्श पर बैठाकर पेपर सौंप दिया गया। अव्यवस्थाओं का हाल यह रहा कि छात्रों को लगातार दो पालियों में दो पेपर देने पड़े, कई स्कूलों में शिक्षामित्रों ने ही परीक्षा कराई, अफसर स्थाई शिक्षकों की व्यवस्था कराना ही भूल गए ।
सीटिंग प्लान को दरकिनार कर, छात्र एक दूसरे की कॉपी देखकर पेपर हल करते रहे। कई स्कूलों में किताबों से प्रश्न पत्र हल किया गया, इतना ही नहीं पर्चियों से भी छात्र पेपर हल करने में जुटे रहे। परिषदीय स्कूलों में नकल कर रहे बच्चों को देख, परीक्षा का बना मजाक सा बन रहा था।
नगर शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता- ने कहा परीक्षा में छात्रों को आवश्यक दूरी पर बैठाने के निर्देश दिए गए थे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, निरीक्षण कर, ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।