जनपद हापुड़ के धौलाना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिसौली खेड़ा में शुक्रवार को ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत टी आर एस पब्लिक स्कूल से 28 बच्चे ग्राम भ्रमण में आए।
जिसमें उनको अमृत सरोवर घुमाया गया। उसके पश्चात ओपन जिम, पार्क घुमाया गया। उसके बाद धान से चावल निकालने की प्रक्रिया दिखाई गई। इसके बाद कठपुतली कार्यक्रम दिखाया गया।
इसके बाद बच्चो को भोजन करवाया गया। इसके बाद बच्चों को बुग्गी की सवारी, ट्रैक्टर की सवारी से ग्रामीण सचिवालय, लाइब्रेरी, आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण करवाया गया। ग्राम भ्रमण करने पर सभी बच्चे खुश दिखायी दिए।