जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जिले में नौ जनवरी से खसरे के टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण होगा। आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्रों में खसरे के टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
शुक्रवार को एसडीएम प्रहलाद सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने नवजात शिशुओं को लगने वाले खसरे के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं, उनके लिए 9 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाए। आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्रों में खसरे के टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
अस्पताल में कोविड नियमों का पालन कराना शुरु करें। साथ ही संदिग्धों की कोविड जांच भी कराई जाए। जिससे संक्रमण न फैल सके।
इसके अलावा कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जानी चाहिए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि सभी को कोविड से बचाव के लिए मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है।