हापुड़ में बरसात के मौसम में वायरल फैल गया है, बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे है। बच्चों पर बुखार का असर अधिक है। लगभग हर घर में मरीज हैं। ओपीडी में ऐसे मरीजों की भरमार है। बुजुर्ग भी जोड़ों के दर्द की समस्या लेकर पहुंचे, वहीं त्वचा रोगियों की संख्या भी अधिक रही।
शुक्रवार को हापुड़ सीएचसी की ओपीडी में 1600 से अधिक मरीज पहुंचे। सुबह से काउंटर पर भीड़ लगी रही। पर्चे के लिए धक्कामुक्की भी हुई। सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग में मरीज आए। इनमें सबसे ज्यादा वायरल, डायरिया के मरीज रहे। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ है।
मेडिसिन विभाग से डॉ. अशरफ अली ने बताया कि बदले मौसम के चलते वायरल हो रहा है। इसमें तेज बुखार, सिर-पेट में दर्द और घबराहट भी हो रही है। शुरुआत में मांसपेशियों में दर्द, थकान महसूस होती है। 5-8 घंटे बाद बुखार आ रहा है। मरीज के आसपास के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। उल्टी-दस्त होने से मरीज की हालत और बिगड़ रही है। इनमें से 5-8 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि वायरल फीवर, डायरिया और पीलिया के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। दूषित पानी और स्टॉलों पर बिकने वाली खुली खाद्य सामग्री से पीलिया अधिक हो रहा है। बदले मौसम से बच्चों को तेज बुखार, गले में दर्द-खराश और खांसी हो रही है। उल्टी-दस्त के भी मरीज आ रहे हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि त्वचा रोगियों की संख्या भी अधिक रही है। इस मौसम में लाल दाने, चकत्ते, खुजली और फंगल इन्फेक्शन के मरीज रहे। बाल टूटने की समस्या भी बढ़ गई। इनको दवा देने के साथ शरीर को सफाई रखने के लिए भी बताया गया।