हापुड़ में इन दिनों छोटे बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे है। जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में आने वाले बच्चों में बुखार के बाद शरीर पर लाल दाने मिल रहे हैं। जिससे बच्चों का बुरा हाल है। दस दिन तक खांसी भी परेशान कर रही है, जो बच्चों को रात में सोने नहीं दे रही है। वहीं बड़ी उम्र के लोगों को वायरल के साथ जोड़ों और गले का दर्द परेशान कर रहा है।
जिला अस्पताल और सीएचसी में रोजाना 30 से अधिक बच्चे आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि ओपीडी में आने वाले 40 फीसदी बच्चों को वायरल है। तेज बुखार के साथ बच्चों के शरीर पर लाल दाने भी पड़ रहे हैं। खांसी ठीक नहीं होने से बच्चे रात में सो नहीं पा रहे, जिससे चिड़चिड़े भी हो रहे हैं।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि इस बार वायरल में शरीर, मांसपेशियों में दर्द हो रहा है। इससे लोगों को खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। खांसी अधिक रहने से नींद पूरी नहीं हो रही है। कमजोरी के कारण उन्हें चक्कर आ रहे हैं।
ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि गले में खराश, सिर में दर्द, आंखों में दर्द की परेशानी लगभग सभी मरीज बता रहे हैं। अगर सामान्य बुखार है तो वह पैरासिटामॉल ले सकते हैं। एंटीबायोटिक दवा लेने से बचें। अगर एक-दो दिन में आराम नहीं मिले तो चिकित्सक को दिखा सकते हैं।