जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बाल श्रम अभियान के तहत दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है. इनमें कारखाने में दो बच्चें मजदूरी कर रहे थे, जिन्हें मुक्त कराया गया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ले में स्थित कारखाने में दो बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। सूचना पर पुलिस कारखाने पर पहुंच गई। वहां से बच्चों को मुक्त कराकर कोतवाली लाया गया।
सीओ ने बताया कि कोतवाली में बच्चों की मां को बुलाया गया, जानकारी करने पर पता चला कि बच्चे मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जो अपने परिजनों के कहने पर ही ठेकेदार के माध्यम से वहां काम करने आए थे। पुलिस ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया है। वहां पर बच्चों की काउंसलिंग कराई जा रही है।
बाल श्रम पूरी दुनिया के लिए एक जटिल समस्या बनी हुई है। जिन हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए और जिनका जीवन चिंता और परेशानियों से मुक्त होना चाहिए वे अपने लिए और अपने परिवार के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं। ये समस्या देश और समाज के लिए अभिशाप है। गरीबी इसकी सबसे बड़ी वजह है।