जनपद हापुड़ के धौलाना में गांवों के हृदय रोग पीड़ित बच्चों को उपचार उपलब्ध करने के लिए एनटीपीसी ने चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन, दिल्ली के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विल्सन अब्राहम ने बताया कि इस एमओयू के तहत एनटीपीसी समीपवर्ती गांवों में बाल हृदय रोगों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करेगी। एमओयू के तहत बच्चों में हृदय रोगों की निरंतर जांच के लिए एक इकोकार्डियोग्राफी मशीन भी खरीदी जाएगी।
एनटीपीसी जरुरतमंद हृदय रोग पीड़ित बच्चों को उपचार उपलब्ध करने के उद्देश्य से चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन शिविर लगाकर बाल हृदय से पीड़ित 2000 बच्चों की जांच करेगा। इस दौरान चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन महासचिव डॉ. विकास कोहली, सुनीता हरकर, नीलू मेहरा उपस्थिति रहे। एनटीपीसी द्वारा यह प्रयास ग्रामवासियों को बाल हृदय रोगों के बारे में जागरुक कर उन्हे सशक्त बनाना है।