जनपद हापुड़ के धौलाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को धौलाना आ सकते हैं। धौलाना में स्थित शीतल पेय कंपनी मून बेवरेज का 15 मार्च को उद्घाटन होना है। इन्वेस्टर्स समिट में कंपनी द्वारा 700 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया था। जिला प्रशासन की पूरी टीम कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान जनपद में औद्योगिक इकाइयों में निवेश करने के लिए 553 निवेशकों के 32 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले थे। इन्हीं प्रस्तावों में मून बेवरेज कंपनी का नया प्लांट भी शामिल था। इन्वेस्टर्स समिट में 700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया था।
मून बेवरेज कंपनी के अधिकारियों के अनुसार 40 से 45 मिनट के लिए मुख्यमंत्री के आने की संभावना है। सुबह करीब 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान ही मुख्यमंत्री शीतल पेय कंपनी मून बेवरेज प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस कंपनी में शीतल पेय बनाया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन तैयारी पूरी की जा रही हैं।
मून बेवरेज के बाहर ही हेलीपेड बनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी है। मुख्यमंत्री का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।