जनपद हापुड़ में सीएम ने 135 करोड़ की सौगात दी मंच से ही परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने जनपद हापुड़ को 135 करोड़ की लागत वाली 102 परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 परियोजनाओं का शिलान्यास और 37 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचलित शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन एवं अत्याचार प्रभावित 22 हजार 864 अनुसूचित जाति के लोगों को 13.82 करोड़ की आर्थिक मदद का लोकार्पण किया।
लोक निर्माण विभाग की ओर से पिलखुवा – धौलाना मार्ग का सुंदरीकरण, 9 करोड़ की लागत से पूठ और आलमनगर में पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य, 2.090 करोड़ से असौड़ा में मिनी स्टेडियम, 20.02 करोड़ की लागत से हापुड़- गढ़मुक्तेश्वर का समेकित पर्यटन विकास कार्य, गांव सलारपुर में दस करोड़ की लागत से बना राजकीय महाविद्यालय, 2 करोड़ से हिमांयुपुर में राजकीय इंटर कॉलिज, जनपद की सात ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।