विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह शहर में जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ से शुभारंभ किया। और स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी बताए, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन एवं सही इलाज कराकर कैंसर से जंग जीती जा सकती है।
इसके बाद रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकली। सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि नियमित रूप से दवाइयों का सेवन एवं सही इलाज कराकर कैंसर से जंग जीती जा सकती है। इस दौरान एसीएमओ डॉ जेपी त्यागी, सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री, डीपीएम सतीश कुमार, नीरज सैनी आदि मौजूद रहे।