आरोग्य में न्यूरो आईसीयू वार्ड और सर गंगाराम अस्पताल की न्यूरो एंड स्पाइन टीम द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप 120 मरीजों की हुई जांच
जनपद हापुड़ के आरोग्य सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में रविवार दोपहर न्यूरो आईसीयू वार्ड और सर गंगाराम अस्पताल की न्यूरो एंड स्पाइन टीम द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें 120 मरीजों की निशुल्क उपचार मिला।
न्यू आईसीयू वार्ड एवं कैंप का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद कैंप में आये मरीजों को एक एक करके निशुल्क परामर्श दिया।
न्यूरो एंड स्पाइन टीम में प्रो.शमीर कालरा, डॉ अरनव शर्मा, डॉ कृष्णा, डॉ मनीष कुमार जैन ने मरीजों को टिप्स दिए। डॉ पराग शर्मा ने मरीजों की शंकाओं को दूर किया।
इस दौरान डॉ सोनल शर्मा, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ नितिन चौधरी, देवऋषि पांडेय, डॉ अनुभव आर्य, डॉ मयंक दीक्षित, डॉ मनोज सिंघल, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ प्रियंका समेत हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।