जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से फास्टैग रिचार्ज न होने पर दो गुना शुल्क वसूलने के विरोध में भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर धरना दिया। पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया।
मंगलवार दोपहर जिलाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए कार्यकता 4 हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जाने वाली लेन संख्या एक में धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर टोल प्लाजा पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों पर फास्टैग लगा होने एवं उसके रिचार्ज न होने पर टोलकर्मी द्वारा दो गुना शुल्क वसूला जाता है, विरोध करने पर अभद्रता की जाती है। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने संगठन के जुड़े लोगों के वाहनों को टोल प्लाजा से फ्री निकालने की मांग की। धरना देने वालों में अब्दुल्ला, मन्नान, राशिद, फैजान, रिहान, शादाब, नदीम, तनुज त्यागी, मोसीन आदि शामिल रहे।
टोल प्लाजा के प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि किसानों ने धरने के दौरान टोल प्लाजा को फ्री नहीं किया। उनके द्वारा शांतिपूर्वक धरना दिया गया। ज्ञापन को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। कर्मियों द्वारा एनएचएआई की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।