जनपद हापुड़ में मौसम ठंडा होने से लोगों की सेहत पर असर पड़ना शुरू हो गया है। सर्दी के कारण सिर में दर्द और गले में खराश के मरीज बढ़ रहे हैं। नजला, जुकाम के साथ बुखार भी परेशान कर रहा है। ओपीडी में मंगलवार को इन रोगों से ग्रस्त 1452 मरीज पहुंचे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में ओपीडी में 1853 मरीज आए। इनमें करीब 1452 मरीज सिर में दर्द और गला खराब होने की समस्या से पीड़ित थे। इसकी वजह मौसम ठंडा होना है। फिजिशियन डॉ.अशरफ अली ने बताया ओपीडी में 25 से 30 प्रतिशत मरीज गले में खराश और सिर में दर्द की समस्या लेकर आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले से सिर में दर्द व गले में खराश के मरीज पांच से दस प्रतिशत आ रहे थे। अब ठंड बढ़ने के साथ ही इस तरह के मरीज बढ़ गए हैं। मरीज खांसी से अधिक परेशान हो रहे है। सर्दी से सीने में भी दर्द की समस्या लोगो को अधिक परेशान कर रही है।
उन्होंने बताया कि नजला, जुकाम और खांसी के साथ बुखार भी मरीजों को परेशान कर रहा है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है, सर्दी से अपना बचाव करें और समस्या होने पर दवाएं लें।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में निमोनिया और कोल्ड डायरिया का असर दिख रहा है। निमोनिया फिलहाल कम है, लेकिन बच्चों की सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उन्हें बीमारियां भी जल्द पकड़ती हैं। ऐसे में बच्चों की देखभाल जरूरी है।