मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जांची सुरक्षा व्यवस्था
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडीजी और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सोमवार को एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व है, लाखों की तादात में श्रद्धालुओं के ब्रजघाट पहुंचने की उम्मीद है।
क्योंकि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने का काफी महत्व माना जाता है। इसलिए पुलिस को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जाम न लगे, इसके लिए रुपरेखा तैयार कर लिया जाए।
साथ ही गंगा स्नान करते समय कोई डूबने की घटना न घटे, इसके लिए गोताखोर और बैरिकेडिंग की सुविधा कराएं। यदि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने में आसपास के थानों की पुलिस की आवश्यकता पड़ती है, तो जरूर सहयोग लें ।