जनपद हापुड़ में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मोहल्ला कृष्णानगर विहार निवासी सैनिक से 8.75 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
मोहल्ला कृष्णा विहार निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने प्लॉट बिक्री करने के संबंध में एक विज्ञापन देखा था। जिस पर दिए नंबर पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया। उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और जिला मेरठ के थाना सरधना के छुर में रहता है।
राहुल के कहने पर वह 30 जून 2023 को जिला मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी में प्लॉट देखने पहुंचा। राहुल ने उसकी मुलाकात उसके पिता राजवीर व प्लाट मालिक तरुण से कराई थी। उसने तीनों को 8.75 लाख रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने बैनामा करने से मना कर दिया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।