जनपद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी बब्बू से कुछ लोगों ने मकान का बैनामा कराने का झांसा देकर 5.42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाप रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की हैं।
पीड़ित बब्बू बताया कि वर्ष 2016 में मोहल्ला किला कोना निवासी जायदा से उसकी जान पहचान थी। उसने बताया कि उसे अपना मकान बेचना है। 13 जनवरी 2016 को दोनों पक्षों के बीच मकान का सौदा छह लाख रुपये में तय हुआ था।
उसने जायदा और उसके पक्ष के लोगों को 5.42 लाख रुपये इकरार नामे के तौर पर दे दिए। बाकी रकम बैनामें के वक्त देनी तय हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग बैनामा करने के नाम पर पीड़ित को टरकाते रहे।
रुपये मांगने पर आरोपी अपनी बात से मुकर गए और जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।