हापुड़ में प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर करीब 50 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल टीम की मदद से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल, 700 रुपये, श्रम विभाग की फर्जी रसीदें बरामद हुई हैं।
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम थाना पर पिलखुवा क्षेत्र के गांव मीरागढ़ी के सतीश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि 27 दिसंबर 2023 को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को श्रम विभाग का कर्मचारी बताते हुए प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया था। इसका झांसा देकर आरोपी ने उससे 8600 रुपये ठग लिए थे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर झांसा देकर 50 से अधिक लोगों से ठगी की है। गांव की चिंकी, संध्या, अवधेश, राजकुमारी, जयकरण, चंद्रवती, सीमा, पूमन, संगीता, निर्मल, सुनीता व गजेंद्र भी इसी प्रकार से ठगे गए और लाखों रुपये गंवा बैठे। शिकायत के बाद पुलिस व साइबर टीम हरकत में आ गई।
सीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ठगी करने वाला जिला मेरठ के थाना भावनपुर के गांव पचपैड़ा निवासी प्रवीण है। बृहस्पतिवार को साइबर सेल टीम की मदद से पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर तिराहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।