हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी अस्पताल को 12 साल बाद अल्ट्रासाउंड मशीन मिल गई है। तीन प्रौब वाली मशीन से बेहतर अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे। दो रेडियोलॉजिस्ट सेवा देंगे। इसी सप्ताह मशीन चालू हो जाएगी।
जिले के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन है, जो काफी पुरानी है। इसका प्रौब आए दिन खराब हो जाता है। शासन में पत्राचार के बाद अब लखनऊ डिपो से विभाग को नई अल्ट्रासाउंड मशीन मिल गई है। हालांकि पहले जिला अस्पताल को मशीन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वहां अभी तक मशीन नहीं पहुंची। सीएचसी के लिए आधुनिक मशीन मिल गई है, मशीन पर तीन प्रौब काम कर सकेंगे। ऐसे में मरीजों को मायूस नहीं लौटना पड़ेगा।
बता दें कि विभाग में दो रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश नियुक्त हैं जो मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा देंगे। जिसमे तीन प्रौब वाली मशीन से बेहतर अल्ट्रासाउंड सेवा मिलेगी।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री- ने कहा की जिले के मरीजों को अल्ट्रासाउंड की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसी सप्ताह मशीन स्टॉल हो जाएगी। अल्ट्रासाउंड की गुणवत्ता भी सुधरेगी।