हापुड़ में सर्वाधिक ओपीडी वाले गढ़ रोड सीएचसी में मेडिकल कॉलेजों के छात्र ओपीडी से लेकर आपात वार्ड में बिना स्थाई चिकित्सक के सेवाएं दे रहे हैं। ओपीडी, आपात वार्ड, खून की जांच समेत कई जिम्मेदारी इन्हें सौंप दी गई हैं। लापरवाह चिकित्सक अपनी कुर्सियों से गैरहाजिर रहते हैं, ऐसे में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।
हापुड़ सीएचसी में प्रतिदिन की ओपीडी 1500 के पार पहुंच जाती है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्र कुछ महीनों के प्रशिक्षण के लिए अस्पताल आते हैं, जिन्हें चिकित्सक की मौजूदगी में सिर्फ सीखना होता है। लेकिन हापुड़ सीएचसी में चिकित्सकों की मनमानी इस कदर हावी है कि मरीजों को उनके हाथों की लिखी दवा मिलनी भी मुश्किल होती है।
शनिवार को हापुड़ सीएचसी में पड़ताल की। इस दौरान चिकित्सकों के चैंबर से लेकर हर महत्वपूर्ण वार्ड में सिर्फ प्रशिक्षु छात्र ही मिले। चिकित्सक अपनी कुर्सियों से गैरहाजिर मिले है। मेडिकल के छात्र ओपीडी चला रहे है। खून की जांच से लेकर मधुमेह, रक्तचाप और एंटी रेबीज वैक्सीन प्रशिक्षु छात्र लगा रहे है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मरीजों को उपचार सेवा देने में किसी तरह की लापरवाही न की जाए, इस संबंध में पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। निरीक्षण कर, इस तरह का मामला सामने आने पर सख्त कार्यवाही होगी।