जनपद हापुड़ के गढ़ रोड सीएचसी में लगी सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी से सिर के सीटी स्कैन बंद हो गए हैं। मंगलवार को दिनभर ऐसे मरीज भटके। टेक्नीशियन को बुलाया गया है, मशीन सुधरने में दो दिन लग सकते है।
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ एक ही सीटी स्कैन मशीन है। जिस पर क्षमता से अधिक लोड है। सोमवार को मशीन में सिर का स्कैन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खराबी आ गई। जिस कारण स्कैन फिल्म में गोल घेरा बनकर आ रहा है। इसके आधार पर सही रिपोर्ट नहीं बन सकती।
मंगलवार को भी 80 से अधिक मरीज सीटी स्कैन कराने आए। इसमें सिर वाले मरीजों को सुविधा नहीं दी गई। प्राइवेट अस्पतालों में 2500 से अधिक कीमत है, गरीब मरीजों के लिए ऐसे सेंटरों पर जाना आसान नहीं है। मजबूरन ऐसे मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। बहरहाल, अधिकारी टेक्नीशियन के जल्द आने का दावा कर रहे हैं। लेकिन मशीन सुधरने में अभी भी दो दिन का समय लग सकता है। मरीजों को सुविधा न मिलने पर परेशान होना पड़ रहा है।
सीएचसी में प्रतिदिन 90 से अधिक एक्सरे और 60 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। जिस कारण सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण अब अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन पर लोड बढ़ गया है। जबकि दोनों ही मशीन बेहद पुरानी और कम क्षमता की है।