हापुड़ में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक निरीक्षक व 21 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।
अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने कार्यवाही की है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जिले मे 21 दारोगाओं के तबादले कर दिए है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर, उपनिरीक्षक जौहर सिंह को पुलिस लाइन से थाना धौलाना, उपनिरीक्षक आशीष रस्तोगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी साईलो प्रथम थाना हापुड़ नगर, उपनिरीक्षक नीरज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ भेजा गया है।
उपनिरीक्षक आजादवीर को पुलिस लाइन से थाना हापुड़ नगर, उपनिरीक्षक विपिन कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सपनावत थाना कपूरपुर, उपनिरीक्षक अनंगपाल राठी को पुलिस लाइन / थाना हाफिजपुर से थाना सिंभावली, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी कुचेसर चौपला से पुलिस लाइन भेजा है।
उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना हाफिजपुर से प्रभारी चौकी ब्रजनाथपुर थाना हाफिजपुर बनाया है। उपनिरीक्षक धनवीर सिंह को चौकी प्रभारी साइलो प्रथम से थाना बहादुरगढ़, उपनिरीक्षक कुसुमपाल को चौकी प्रभारी ततारपुर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक शरद यादव को थाना हाफिजपुर से चौकी प्रभारी ततारपुर, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह को चौकी प्रभारी झड़ीना से चौकी प्रभारी साईलो द्वितीय, उपनिरीक्षक नरेंद्र कसाना को चौकी प्रभारी साईलो द्वितीय से प्रभारी चौकी सिखेड़ा थाना पिलखुवा, उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार को थाना हापुड़ देहात से थाना कपूरपुर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से विशेष जांच प्रकोष्ठ, बनाया है।
उपनिरीक्षक परवेंद्र सिंह को थाना बहादुरगढ़ से प्रभारी चौकी बस अड्डा थाना पिलखुवा, उपनिरीक्षक रामू कुमार को प्रभारी चौकी सपनावत थाना कपूरपुर से प्रभारी चौकी भीमनगर थाना देहात, उपनिरीक्षक मनोज सहरावत को थाना गढ़ से प्रभारी चौकी टीपीनगर बनाया है।