जनपद में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, मौसमी बीमारियों के के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल और सीएचसी में पहले की अपेक्षा अब लगभग 25 सौ मरीज ओपीडी में रोज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, बच्चे पेट में संक्रमण से परेशान है।
गर्मी व बूंदाबांदी के कारण उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। स्थिति यह है कि सुबह अस्पताल खुलने के साथ ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है। बुखार के मरीजों को स्वस्थ होने में सात से दस दिन का समय लग रहा है। ऐसे में बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ गए है।
बृहस्पतिवार को सीएचसी और जिला अस्पताल की विभिन्न ओपीडी से लेकर पर्चा काउंटर, दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। भीड़ बढ़ने से चिकित्सकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बच्चे पेट में संक्रमण से लगातार परेशान है। बड़ों के साथ बच्चे भी डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। डायरिया भी पांच दिन तक परेशान कर रहा है। बाल रोग वार्ड में 132 बच्चे आए, जिसमें 80 फीसदी वायरल और डायरिया से ही पीड़ित थे।
हापुड़ जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से बुखार, डायरिया, जुकाम से पीड़ित लोग ओपीडी में सबसे अधिक होते हैं।