हापुड़ के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह और शाम हल्की सर्दी का असर भी दिख रहा है, जबकि दिन में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे गर्मी बढ़ेगी।
मार्च की शुरुआत से ही मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आसपास के जिलों में शनिवार को भी बारिश हुई। जिले के मौसम में भी सुबह और शाम हवा में ठंडक बढ़ने से हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है।
रविवार सुबह से ही मौसम साफ रहा और चटक धूप भी खिली रही। जिससे अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 33 डिग्री पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान अभी भी 13 डिग्री है। इस सप्ताह तापमान चढ़ेगा और गर्मी भी बढ़ेगी, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार से तापमान में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही गर्मी बढ़ने का भी अनुमान है। इस सप्ताह के अंत में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।