बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव के कारण हापुड़ में आई इंफेक्शन, वायरल और डायरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को जिला अस्पताल में 70 से अधिक लोग आंखों से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए पहुंचे। इनमें सबसे अधिक मरीज लाल आंखें, जलन और कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) की शिकायत लेकर आए।
🧑⚕️ डॉक्टर का कहना क्या है?
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश ने बताया:
“इन दिनों मरीजों में सबसे ज्यादा कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के केस सामने आ रहे हैं। यह एक बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन है, जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है।“
उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना आने वाले 70+ मरीजों में से:
- 30-40 मरीज कंजक्टिवाइटिस के लक्षणों के साथ आ रहे हैं
- और करीब 30-40 मरीज आंखों में एलर्जी या जलन की शिकायत कर रहे हैं
⚠️ आई फ्लू के लक्षण:
- आंखों में लालिमा
- जलन और खुजली
- पानी आना या चिपचिपापन
- सूजन या रोशनी से चुभन
🛡️ बचाव के उपाय:
- संक्रमित व्यक्ति से निकट संपर्क से बचें
- तौलिया, रूमाल, तकिया आदि साझा न करें
- आँखों को न मलें
- डॉक्टर से समय पर जांच कराएं
- आंखों में कोई दवा खुद से न डालें
🏥 अस्पताल की सलाह:
चिकित्सक ने सभी मरीजों को नेत्र परीक्षण कराने और संक्रमण से बचाव हेतु व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है।