हापुड़ रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू हो रही है। ऐसे में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली कई ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सत्याग्रह, आला हजरत, सिद्धबली जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों के ठहराव को दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी। ऐसे में रेलयात्रियों को ट्रेन में सवार होने और स्टेशन पर उतरने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोजाना 50 से अधिक पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है। इनमें से कई ट्रेनों को रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ही ठहराव दिया गया है, इन ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि से यात्रियों को ट्रेन पकडने और चढ़ने में अधिक समय मिलेगा, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा एक जनवरी 2025 से लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के साथ अन्य तीन ट्रेनों के ठहराव के समय में बढ़ोतरी की गई है। अब इन ट्रेनों के ठहराव का समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया जाएगा। इसके साथ ही इन ट्रेनों के संचालन में दो से पांच मिनट तक का बदलाव भी होगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता- ने बताया की एक जनवरी से लागू होने वाली नई समय सारिणी में ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। वहीं मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाया गया है, जिससे रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।