हापुड़ में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए बिजली चमकने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। शुक्रवार से एक बार फिर तीन दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक से तीन मार्च के बीच जनपद में वर्षा, बिजली कडक़ना तथा ओला वृष्टि की संभावना बताई जा रही है। मौसम परिवर्तन का यह अनुमान पाश्चमी विक्षोभ के कारण बताया जा रहा है। ऐसे में तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती हैं।
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि इसके संबंध में अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लें।