हापुड़ में मानक की अनदेखी और खराब गुणवत्ता से बनी मोहल्ला चमरी-लज्जापुरी की सड़क छह माह में ही जगह-जगह से धंसने लगी है। लोक निर्माण विभाग ने इसका निर्माण करीब दो करोड़ रुपये से कराया था। जबकि, इस मार्ग से हर दिन लगभग एक हजार छोटे और बड़े वाहन गुजरते हैं।
यह सड़क दिल्ली रोड और मोदीनगर रोड को आपस में जोड़ती है। रामलीला मैदान, लज्जापुरी, चमरी और हर्ष विहार के बीच से गुजरने वाले इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लंबे समय तक विवाद चला था।
सड़कों पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने को लेकर नगर पालिका व तहसील प्रशासन द्वारा निशान लगाए गए थे। इसके बाद मामला न्यायालय तक में चला गया था। कई महीनों तक चले हंगामे के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन सड़क की गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही आरोप लग रहे हैं। स्थानीय निवासी कुलदीप, केशव कुमार, दिनेश सिंह, अमित सिंह आदि ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता से नहीं कराया गया है। इसके कारण सड़क जगह-जगह से धंसने लगी है।
छह माह में ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं। सड़क जगह-जगह से धंसने लगी हैं। जिससे बाइक सवारों को खतरा बना रहता है। एक हजार से अधिक लोग व वाहन इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। रात में स्ट्रीट लाइटें सही प्रकार से न जलने के कारण कई बार दोपहिया व तीन पहिया वाहनों से दुर्घटना भी हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में बरसात होगी तो सड़क और अधिक जर्जर होगी। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
इस मार्ग से जुड़े मोहल्लों में लगभग 10 हजार की आबादी निवास करती है। स्कूल, दुकान आदि जाने के लिए लोग इस मार्ग का बहुत अधिक प्रयोग करते हैं। इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश देकर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। सड़क के धंसने के कारण की जांच कराएंगे।