हापुड़ में आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी के बीच संचलित होने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन की जगह तीन दिन संचालित होगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अभी तक आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी को जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को होता था, लेकिन अब बुधवार को भी इसका संचालन कराया जाएगा। वहीं बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन का संचालन अभी तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और रविवार को होता था, लेकिन बृहस्पतिवार को भी होगा। इससे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली कामाख्या टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस (15621) का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय 20 मिनट देरी से किया जाएगा। अभी तक ट्रेन शाम 4.45 बजे पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद 4.47 बजे रवाना हो जाती थी। लेकिन बृहस्पतिवार से ट्रेन शाम 5.05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।